Cyber Security Policy India

आज भारत Digital India के पथ पर चलते हुए विकास की नयी ऊचाईयों की ओर अग्रसर हो रहा है। ऐसे में Cyber Security Policy India, साइबर क्राइम की जानकारी और उससे बचाव हेतु सुरक्षा क होना अत्यंत आवश्यक हो गया है। अत: केन्द्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रधोगिकी मंत्रालय द्वारा 19 जनवरी 2018 को Cyber Surakshit Bharat का शुभारम्भ किया गया है।

Cyber Surakshit Bharat Yojana के तहत सूचना और प्रोधोगिकी के क्षेत्र में  साइबर क्राइम एवं देश के नागरिकों और सरकारी डाटा का देश से बाहर लीक होने से सम्बंधित सावधानी बरतने के लिए शिक्षण प्रणाली विकसित करने तथा इस क्षेत्र में जागरूकता फैलाने की योजना का संचालन किया जायेगा।

Cyber Security Policy Website

Website पर जाने के लिए यहा CLICK करे।

Cyber Security Policy India (साइबर सुरक्षित भारत योजना)

Cyber Surakshit Bharat Yojana को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय द्वारा 19 January 2018 को लागू किया गया था। 

Cyber Surakshit Bharat Yojana साइबर सुरक्षा के आधार को मजबूत बनाने के मदद करेगा। अधिकारिओ को नयी टेक्नोलोजी एवं इनफार्मेशन से सज्ज किया जाएगा, सभी सरकारी सेवाए सुरक्षित की जाएगी,डिजिटली सिटीजन इनफार्मेशन भी सेफ रहेगी।

Cyber Surakshit Bharat Yojana इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय & राष्ट्रिय गवर्नेंस डिवीज़न के साथ कुछ प्राइवेट कंपनी जैसे की माइक्रोसॉफ्ट, विप्रो, रेडहैट, डायमेंशन डाटा, डेलॉइट से मिलकर इस प्रोग्राम को चलाया जाएगा। 

Cyber Security Policy India Objective

  • Cyber Security Policy India को लागू करने का मुख्य हेतु साइबर सुरक्षा के बारे में सब को जानकारी प्रदान कर के साइबर क्राइम से बचाना है एवं सिक्योरिटी अधिकारिओ को साइबर सिक्योरिटी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। 
  • Cyber Security Policy India के तहत साइबर खतरों को पहचानने के लिए जागरूकता पैदा करना। 
  • महत्वपूर्ण एक्टिविटी, नयी पहल, चैलेंजेस एवं उसके रिलेटेड सोलुशन के बारे में गहरी समज प्रदान करने के लिए। 
  • फ़्रेमवर्क, गाइडलाइन एवं सफल और असफल नीतिया के बारे में जानकारी प्रदान करना।
  • साइबर सिक्योरिटी रिलेटेड प्रोब्लेम्स पर प्रॉपर डिसिशन लेने के लिए की इनपुट प्रदान करना।

Three Pillars of Cyber Security Policy India

Awareness

साइबर डर एवं सुरक्षा को लेके अवेयरनेस प्रदान की जाएगी। पब्लिक आउटरीच कैंपेन को लांच कर के गवर्नमेंट द्वारा स्थापित CISO को साइबर क्राइम से जागरूक किया जा सके।

गवर्नमेंट CISO, आईटी स्टाफ और यूजर को साइबर सिक्योरिटी के बारे में ज्यादा जानकारी देना।

Education

एजुकेशन साइबर सुरक्षा प्रोग्राम का दूसरा पिलर है इसका उद्देश्य CISO ऑफिसर्स को अपनी विशेषज्ञता और उसे फैलाके लोगो की जागरूकता में बढ़ौतरी करना। इसके लिए फ्रोंटलाइन आईटी अफसर एवं CISO अफसरो को ट्रेनिंग दी जाएगी और वर्कशॉप भी करवाए जाएगे।

Enablement

CISO अफसर द्वारा गवर्नमेंट को इंफ्रास्ट्रक्चर, सेवाए, ऑपरेटिंग सिस्टम एवं वेब को सिक्योर करने के लिए आसिस्ट करेगी। CISO अफसरों को सिक्योरिटी बनाये रखने के लिए रिसोर्सेज प्रदान किया जाएगे।

Cyber Security Policy India Target Beneficiary

राष्ट्रिय, राजकीय और UT सरकार के अफसर और सबोर्डिनेट अफसर, राष्ट्रिय बैंक एवं बिमा कंपनी, टेक्निकल पुलिस फाॅर्स एवं सिक्योरिटी एजेंसी को इस प्रोग्राम की तहत ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसके अलावा,

चीफ इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर्स

CTO एवं टेक्निकल टीम के मेंबर, आईटी सिक्योरिटी आर्गेनाईजेशन

Cyber Surakshit Bharat Programme Training

इस प्रोजेक्ट का हेतु हम जानते है की देश में होने वाले साइबर क्राइम को कम करना है और इसे रोकने के लिए सिक्योरिटी अफसर एवं बिमा कंपनीऑ और बैंको में साइबर सुरक्षा प्रोग्राम के तहत साइबर क्राइम की अवेयरनेस फ़ैलाने, कार्यक्षमता बढ़ने एवं गवर्नमेंट सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को इनेबल करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह ट्रेनिंग देश के कुल 4 या 5 बड़े शहरो में 4 दिन की रेजिडेंशियल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

यह ट्रेनिंग आईटी कम्युनिटी से बड़े विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी जिससे देश की साइबर सुरक्षा हर क्षेत्र में बधाई जाए।

उत्तरी राज्यों के लिए यह ट्रेनिंग दिल्ली में सेट की गयी है – जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब दिल्ली एवं उत्तराखंड।

दक्षिण राज्यों की यह ट्रेनिंग बेंगलुरु, चेन्नई एवं हैदराबाद में तैनात की जाएगी – आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षदीप, अंदमान, निकोबार, केरला, ओडिशा।

पश्चिम राज्यों के लिए मुंबई ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है – महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गोवा, गुजरात, राजस्थान, दमण, दीव & दादरा नगर।

पूर्वीय राज्यों के लिए यह ट्रेनिग कोलकाता में आयोजित की गयी है – असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय

Cyber Surakshit Bharat Programme Training Time Table

ट्रेनिंग सेंटरट्रेनिंग बचेसट्रेनिंग बैच
नई दिल्ली0212 जून से 15 जून01 अगस्त से 4 अगस्त
बेंगलुरुचेन्नईहैदराबाद0327 जून से 30 जून26 सितम्बर से 29 सितम्बर10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर
मुंबई0118 जुलाई से 21 जुलाई
कोलकाता015 सितम्बर से 8 सितम्बर

Cyber Surakshit Bharat Programme Course

डार्कवेब & डार्कनेटIT एक्ट & रिलेटेड लेजिस्लेशन
डी-डोस अटैक, सर्विस दिसृप्शनऑथेंटिकेशन प्रोटोकॉल्स
APTsसोशल मीडिया मैनेजमेंट
कॉमन अटैक तकनीकक्रिएटिंग सिक्योरिटी बेज़लाइंस
डाटा क्लासिफिकेशन एंड लेवलिंगडाटा प्रोटेक्शन
VAPTलोग मैनेजमेंट, ट्रेसिंग, ट्रैकिंग, एनालिसिस
एक्टिव टेस्टिगं, ब्लैक हैट टेस्टिंगसाइबर फॉरेंसिक & साइबर रेसिलिएंस
क्रिप्टोग्राफी, PKI, डिजिटल सिग्नेचरक्लाउड वर्चुलाइसेशन & वर्चुलाइसेशन सिक्योरिटी
इ साइन आर्किटेक्चर, फ्लो & यूज़केससिक्योरिटी एट होस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
लोड बैलेंसिंग, सिक्योर नेटवर्क आर्किटेक्टिंगइंसिडेंट हैंडलिंग मैकेनिज़्म, रिस्पांस सिस्टम
BCP/DR, मेथड्स तो कॉन्टैन अटैक्स & इन्सुर हाई अवेलिबिलिटीइमर्जिंग टेक्नोलॉजी – ओपोचुँनिटी & थ्रेट्स

Cyber Surakshit Bharat Programme Fees

इस कोर्स को अटेंड करने के लिए कोई फीस नहीं ली जाती है। इसके अलावा ट्रैवेलिंग एवं रहने का खर्चा भी Meity द्वारा उठाया जाएगा।

Cyber Surakshit Bharat Programme Registration

  • कोई उम्मीदवार इस तालीम के लिए अपना नाम लिखना चाहता हो तो वह www.tmis.negd.in अंतर्गत अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हो।
  • इस प्रोग्राम के तहत सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करने पर ही ट्रेनिंग के लिए एंटर किए जाएगे।
  • जानिए ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? 
  • पहले http://www.tmis.negd.in/ इस लिंक पर जाके अपना नाम रजिस्टर करवाए और लॉगिन करे। 
  • पहले अपना लॉगिन बनाने के बाद प्रोफइल कम्पलीट करे। 
  • प्रोग्राम सिलेक्ट कर के ऑनलाइन आवेदन करे। 
  • ध्यान रखे: इस प्रोग्राम के तहत एक बैच में सिर्फ 50 ऑफिसर्स ही पार्टिसिपेट कर सकते है। 
  • पार्टिसिपेशन के कन्फर्म होने के बाद ट्रेनिंग वेन्यू, ट्रेनिंग टाइम टेबल रजिस्टर ईमेल ID पर यह सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी। 
  • नामांकन की पुष्टि के लिए आप ट्रेनिंग के एक सप्ताह पहले से कन्फर्म करना बेहद जरुरी है। 

National Cyber Security Policy 2013 PDF

यहा पर आपके लिए Cyber Security Policy India के बारे मे अधिक जानकारी के लिए उससे संलग्न National Cyber Security Policy India 2013 PDF FILE दी गई है।

पढ़ने के लिए CLICK HERE

Cyber Security Policy 2015 PDF

यहा पर आपके लिए Cyber Security Policy India के बारे मे अधिक जानकारी के लिए उससे संलग्न Cyber Security Policy 2015 PDF FILE दी गई है।

पढ़ने के लिए CLICK HERE

यहा पर अपने इस लेख मे Cyber Security Policy India से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी प्राप्त की है। अगर आपको इससे संबंधी ओर जानकारी चाहिए या आपको आपका कोई सवाल है तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

अगर आपको हमार आयाह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे दूसरों के साथ जरूर से साझा (SHARE) करे। इसके अलावा आपको जानकारी चाहिए तो आप यहा से CLICK करके प्राप्त कर सकते है।

धन्यवाद..

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started