Digital India Programme

Digital India Project भारत को डिजिटल तौर पर सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम है। इस अभियान के तहत शिक्षा, अस्‍पताल समेत सभी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं और सरकारी दफ्तरों को गांव से देश की राजधानी से जोड़ा जाएगा। Digital India Programme के लिए 2019 तक 2.5 लाख गांवों में ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध होगा। जिसके माध्यम से आम आदमी सरकार से प्रत्यक्ष तौर पर जुड़ेगा।

सरकार देशभर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराएगी। ताकि आम आदमी को किसी भी काम के लिए इंतजार न करना पड़े। इसके साथ ही सारे काम ऑनलाइन होने से कागज की भारी बचत होगी जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा।

Digital India Programme digital india platform registration

Digital India Programme भारतीय सरकार ने 2 जुलाई 2015 को प्रक्षेपित किया था| इस अभियान को शुरू किया गया था क्यों की हमारी सरकार चाहती है की भारत के सभी नागरिको तक सभी सुविधाए इलेक्ट्रॉनिक रूप से बेहतर online नेटवर्क से सुविधाए उपलब्ध हो सके|

Digital India Programme के पीछे का ध्येय ये था की हमारे देश में सारी सुविधाऐ online या नि इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध हो जिससे हमारा देश डिजिटल रूप से सशक्त बने|

Digital India Registration Online

आप तिन सरल स्टेप में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है|

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहेले आपको इस वेबसाइट पे जाना होगा फिर आपको digitizeindia.gov.in/signup .
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी जरूरी जानकारी भरिये जैसे की आपका नामबर्थ डेटजेंडर, और अपना आधार नंबर लिखिए फिर Validate Aadhaar पर क्लिक करे|
  • अब अपना User NamePassword, E-mail और मोबाइल नंबर लिखिए। मोबाइल नंबर लिखते ही आपके नंबर पर एक OTP लिखना होगा और उसके बाद टर्म और कंडीशन स्वीकारते हुए Registar Now पर क्लिक करे|
  • अब आप रजिस्टर हो गये है|

Pillars of Digital India

  1. Broadband Highways
  2. Universal Access to Mobile Connectivity
  3. Public Internet Access Programme
  4. E- Governance: Reforming, Government Through Technology
  5. E- kranti Electronic
  6. Information for all
  7. Electronics Manufacturing
  8. IT for Jobs
  9. Early harvest

BroadBand Highways के निचे मुख्य तिन घटक काम करते है|

  • Broadband Highways

BroadBand for all Rural

BroadBand for All Urban

National Information Infrastructure

BroadBand for all Rural

इस ब्रॉडबैंड फॉर ओल रूरल के जरिये Digital India 250 हजार ग्राम पंचायतो को दिसम्बर 2016 तक ब्रॉडबैंड नेटवर्क दिया जाएगा| इस project के लिए 32,000 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है|

Broadband for all Urban

इस ब्रॉडबैंड फॉर ओल अर्बन के जरिये जो नेटवर्क ओपरेटर है उन्हें कंप्यूटर infrastructure और सर्विस डिलीवरी देने के लिए लिवरेज किया जाएगा और जो नए कंस्ट्रक्शन और बिल्डिंग बन रही है उन्हें भी ब्रॉडबैंड को लगाना अनिवार्य किया जाएगा|

National Information Infrastructure

इस National information Infrastucture के निचे सभी नेटवर्क्स यानि की SWANNKN, और NOFN नेटवर्क और राष्ट्रीय और राजकीय डाटा केन्द्रों को एकीकृत किया जाएगा| और इससे राज्य, जिला, ब्लॉक्स और पंचायतो को 100, 50, 20, और 5 सरकारी कार्यालयों और दुकानों के लिए हॉरिजॉन्टल कनेक्टिविटी के लिए provision होगी|

DietY इसका नोडल डिपार्टमेंट होगा और इस project को २ साल में लागू किया जाएगा और 5 साल तक मेन्टेन भी किया जाएगा जिसके लिए 15,686 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया|

  • Universal Access to Mobile Connectivity

इस Initiative कदम का हेतु देश की हर जगह तक नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुचाने का है| इस पहल के जरिये 42,300 गावो तक ये कनेक्टिविटी पहुचाई जाएगी और इस project को 2014 से 2018 तक पूरा किया जाएगा और इस project के लिए 16,000 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है|

  • Public Internet Access Programme

इस प्रोग्राम के तहत दो सब component है Common Service Centre और पोस्ट ऑफिस as a Multi – Service Centre.

यहाँ पे कॉमन सर्विस सेंटर की स्ट्रेन्थ बढ़ा दी जाएगी और उनकी संख्या 1,35,000 से बढाकर 2,50,000 हर ग्राम पंचायत को CSC दिया जाएगा|

CSC सेंटर का उपयोग सरकारी एवं व्यापारिक उपयोग कर सकते हो|

Post Office as a Multi Service Centre

इस सब component को तैयार करने के लिए 1,50,000 पोस्ट ऑफिस को Multi Service Centre बनाया जाएगा नोडल डिपार्टमेंट इस स्कीम को प्रक्षेपित किया गया है|

  • E – governance

इस project के अंतर्गत बिज़नेस प्रक्रियाओ और सर्विसीस को बढाने हेतु से इनको पुन: स्थापित किया जाएगा| हर ट्रांजेक्शन को आप मोबाइल और आधार के जरिये ट्रैक कर सकते है| इतना ही नहीं सिटीजन्स शिकायत भी दर्ज करवा सकते है और उसका solution भी मिल सकता है|

  • E – Kranti

इ- क्रांति का मुख्य फोकस सर्विसीस की डिलीवरी है जैसे की एजुकेशन, स्वास्थ्य, खेती, हक़ एवं फाइनेंसियल आदि.

अगर हम शिक्षण क्षेत्र की बात करे तो यहाँ पे डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटल नॉलेज प्रोग्राम एंड MOOC पर फोकस था और इसके साथ ही 2,50,000 एजुकेशन इंस्टिट्यूट में wi-fi स्थापित किये जाएंगे|

स्वास्थ्य के लिए गवर्नमेंटने इन्टरनेट मूल्याकन होगा जिसमे सारे मेडिकल रिकार्ड्स और दवाईओ की आपूर्ति पर चिंता कर रही थी इसमें व्यक्तिगत विवरण के लिए विनिमय किया जाएगा और ३ साल में डेंटल कवरेज भी सारा इन्टरनेट एक्सेस पे हो जाएगा|

खेती में खेत के मालिको को रियल में जो कीमत मिलती है उसकी जानकारी, कैश लोन online, रिलीफ फण्ड की पेमेंट भी मोबाइल बैंकिंग के जरिये दी जाएगी|

  • Information for all

Open data Platform and online hosting से नागरिको को आसानी से एवं सुरक्षित इनफार्मेशन मिल सकती है| और हमारी गवर्नमेंट भी कोई भी जानकारी होगी तो सोशल मीडिया का सक्रीय रूप से उपयोग कर के हमे इनफार्मेशन देती रहेगी| उस इनफार्मेशन का उपयोग सभी लोग करेगे|

इस इनफार्मेशन को सभी नागरिको तक पहुचाने के लिए हमारी गवर्नमेंट ने MyGov.in विचारो और सुजावो के अदन प्रदान के लिए इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते है|

  • Electronics Manufacturing

इस योजना के जरिये हमारी गवर्नमेंटने टो डब्बे, VSAT, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल Equipments, एनर्जी मीटर्स, स्मार्ट कार्ड्स, माइक्रो एटीएम कार्ड. की उत्पादनों पर ज्यादा फोकस करेगा|

इस के लिए सरकार ने कही जगा पर छुटछाट दे रखी है जैसे की कर, आर्थिक सिस्टम, प्रोडक्शन cost में लाभ देते है| इतना ही नही पुरस्कार भी नियुक्त किये गए है|

  • IT for jobs

इस योजना के तहत सरकार छोटे शहेरो एवं गावो के स्टूडेंट्स को IT इंडस्ट्री के बारे में सिखाने की योजना बना रही है|

हमारी गवर्नमेंट का ये भी प्लान है २ सालो में 3,00,000 IT कंपनीज और दुर-संचार कंपनीओ की स्थापना की जाएगी और उस कंपनीओ के लिए 5,00,000 युवाओ को प्रशिक्षित किया जाएगा|

  • Early Harvest Programmes

इस योजना के तहत सभी सरकारी कचहरियो पर आधार बेज उपस्थिति प्रोग्राम बनाने की सरकार योजना बना रही है| इतना ही नहीं इस उपस्थिति को केंद्र स्थित कार्यस्थलो पर उपयोग किया जाएगा| और इससे समबन्धित लोगो को ये उपस्थिति से जुड़े कागजात देखने की भी अनुमति है|

2015 तक NKN Wi-Fi को सभी कोलेज में यूज किया जाएगा|

इस योजान से जुड़ी अध्यतन जानकारी के लिए आप यहा CLICK करे।

यहा पर आपको इस लेख मे Digital India Programme के बारे मे सभी जरूरी जानकारी देने का प्रयत्न किया है। अगर आपको इससे संबंधी कोई सवाल है या आपको लगता है की हमसे कोई जानकारी छूट गई है तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आपको जानकारी चाहिए तो आप यहा से CLICK करके प्राप्त कर सकते है।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started